मुंबई, 17 सितम्बर (आईएएनएस)। अभिनेता किंशुक वैद्य आगामी शो ‘कर्णसंगिनी’ में अर्जुन का करिदार निभाने के लिए बाल बढ़ा रहे हैं।
‘कर्णसंगिनी’ एक काल्पनिक कहानी है जो कर्ण और उसकी संगिनी उरुवी के बारे में है।
किंशुक ने एक बयान में कहा, “मैं अर्जुन का किरदार निभाने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। मुझे अपने छोटे बाल पसंद हैं लेकिन किरदार के साथ न्याय करने के लिए कंधे तक लंबे बाल बढ़ा रहा हूं क्योंकि मैं स्वभाविक लुक चाहता हूं।”
‘कर्णसंगिनी’ का प्रसारण स्टार प्लस पर होगा।