मुंबई, 19 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री नोरा फतेही गायन क्षेत्र में कदम रखने जा रही हैं। उन्होंने गीत ‘दिलबर’ का आधिकारिक अरबी रूपांतर तैयार करने के लिए मोरक्को के संगीत समूह फनेयर के साथ काम करेंगी।
मुंबई, 19 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री नोरा फतेही गायन क्षेत्र में कदम रखने जा रही हैं। उन्होंने गीत ‘दिलबर’ का आधिकारिक अरबी रूपांतर तैयार करने के लिए मोरक्को के संगीत समूह फनेयर के साथ काम करेंगी।
नोरा ने एक बयान में कहा, “यह मोरक्को और भारत दोनों के लिए एक बड़ा सौदा है क्योंकि यह पहली बार है जब हम भारतीय संस्कृति और मोरक्कन संस्कृति को कलात्मक और संगीत के साथ मिलकर पेश करेंगे और इन्हें साथ लाना मेरा मेरा लक्ष्य भी रहा है।”
उन्होंने कहा, “इस गीत के साथ मैं गायिकी में शुरुआत कर रही हूं और फनेयर इसमें मेरे साथ रैपिंग करेगा। मैं गीत का निर्माण भी कर रही हूं और टी-सीरीज इसे अपने चैनल पर लॉन्च करेगा। हमने गाने के महत्वपूर्ण हिस्सों को बनाए रखा है और प्रशंसक इसका आनंद लेंगे। मैं ‘दिलबर’ को अफ्रीका और मध्य पूर्व ले जाना चाहती थी क्योंकि यह मेरे लिए खुद को लॉन्च करने का भी एक सही तरीका था।”
यह गीत अक्टूबर में रिलीज होगा।
फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ का ‘दिलबर’ वर्ष 1999 के ‘दिलबर’ का नया संस्करण था।