सिडनी, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया के एक लग्जरी होटल में यहां रासायनिक रिसाव होने के बाद छह लोगों को अस्पताल ले जाना पड़ा, जबकि 24 अन्य का घटनास्थल पर ही इलाज किया गया। अस्पताल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
शुरुआती अफरातफरी के बाद, अधिकारी ने कहा कि जिनका इलाज किया जा रहा था, उनकी हालत स्थिर है।
न्यू साउथ वेल्स स्टेट ऐंबुलेंस के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, “पुलमैन सिडनी पार्क होटल के अतिथियों का ‘आंख में जलन व सांस की समस्या’ का इलाज कराया गया।”
प्रवक्ता ने बताया, “तेज दरुगध महसूस होने के बाद सुबह नौ बजे के आसपास इमारत की 20वीं, 21वीं और 22वीं मंजिल पर हुई घटना के फलस्वरूप चार अग्निशामक गाड़ियां और 10 अग्निशामक कर्मचारियों को लगाया गया। यह पूल स्तर के क्षेत्र में हुआ।”
उन्होंने कहा, “कोई पूल पर किसी तरह का कार्य कर रहा था और वहां रसायन के मिश्रण को देखा गया, जो आपस में अच्छी तरह से मिश्रित थे। किसी तरह से धुआं समाप्त हो गया और पूरी इमारत में फैल गया।”
रसायनों के संयोजन को क्लोरीन और हाइड्रोक्लोरिक एसिड का मिश्रण बताया जा रहा है।