नई दिल्ली, 20 सितंबर (आईएएनएस)। डीजे अकबर सामी भारत में डीजे की बढ़ती स्वीकृति से उत्साहित हैं।
वह कहते हैं कि जब उन्होंने इस क्षेत्र में प्रवेश किया था तो इसे हैरत भी निगाह से देखा जाता था।
सामी ने एक ईमेल साक्षात्कार में आईएएनएस से कहा, “बीते कुछ वर्षो में यह उद्योग तेजी से बदला है। टेक्नोलॉजी में बदलाव हुआ है, हर चीज अलग है। जब मैंने यह सब शुरू किया था तो मुझे किसी तरह का सपोर्ट नहीं मिला था। बहुत ही कम लोग इस पेशे के बारे में जानते थे।”
उन्होंने कहा, “दर्शकों के सामने अपने क्रिएशन दिखाना मुश्किल था। आमतौर पर मेरे आसपास के लोग मुझसे पूछते थे कि मैं कमाई के लिए क्या करता हूं। जब मैं उन्हें बताता था कि तो वे हैरत में पड़ जाते थे, कन्फ्यूज हो जाते थे क्योंकि उनके लिए डीजे किसी दूसरे ग्रह की चीज थी।”