नई दिल्ली, 20 सितंबर (आईएएनएस)। भारत के स्टार गोल्फर गगनजीत भुल्लर ने इंडिया लर्न गोल्फ वीक (आईएलजीडब्ल्यू) की सराहना करते हुए कहा कि इससे देश में गोल्फ को बढ़ावा मिलेगा। आईएलजीडब्ल्यू के दूसरे संस्करण को भारत भर के रिकॉर्ड 51 क्लबों ने समर्थन दिया है।
इस कार्यक्रम में भाग ले रहे गोल्फ क्लब सातों दिनों के लिए तीन से पांच कोच नियुक्त करेंगे जो प्रतिभागियों को प्रोफेशनल गोल्फर्स एसोसियेशन (पीजीए) द्वारा मान्य पाठ्यक्रम को सिखायेंगे। हर कोच के पास एक सेशन में पांच शिक्षार्थी होंगे और ऐसे पांच सेशन आयोजित किए जाएंगे।
कई सार्वजनिक गोल्फ कोर्स भी इस पहल में भाग लेंगे। आईएलजीडब्लू सभी उमर के भागीदारों के लिए खुला है।
गगनजीत भुल्लर ने कहा, “इन सभी क्लबों और हितधारकों को खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एकजुट होते देखना अच्छा लगता है। मैं आईएलजीडब्ल्यू की आयोजकों को दूसरे वर्ष में गोल्फर संख्या दोगुना करने पर बधाई देता हूं। भविष्य के चैंपियन उभरने और वैश्विक मंच पर देश की महिमा लाने के लिए ऐसी और पहल की जरूरत है।”
आईएलजीडब्ल्यू के दूसरे संस्करण का आयोजन देश भर के 26 शहरों और कस्बों में होगा। 2022 तक गोल्फ में 100,000 नए गोल्फर्स को शुरू करवाने के उद्देश्य से गोल्फ इंडस्ट्री एसोसिएशन (जीआईए) ने अपनी तरह की एक पहल की शुरूआत की। आईएलजीडब्ल्यू को स्टार प्रोफेशनल खिलाड़ियों समेत पूरे गोल्फिंग बिरादरी से समर्थन मिला है।