पटना, 20 सितंबर (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में अवर्ण-सवर्ण के बीच झगड़े की पृष्ठभूमि तैयार होने लगी है। अखिल भारतीय भूमिहार ब्राह्मण महासभा के बैनर तले एससी/एसटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ यहां गुरुवार को सवर्ण समाज के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया और सवर्णो के भारत बंद के दौरान बेकसूरों पर किए गए झूठे मुकदमे वापस लेने की मांग की।
भाजपा प्रदेश कार्यालय के समक्ष सवर्ण समाज के लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया तथा प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारे लगाए।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे नेता विवेक शर्मा ने कहा, “हम लोगों ने पिछली बार राजग को ही वोट दिया था, जिस कारण आज यह स्थिति उत्पन्न हुई है।” उन्होंने चेतावनी के लहजे में कहा, “अगर यही हाल रहा तो 2019 के चुनाव में नरेंद्र मोदी की सरकार का जाना तय है। सवर्ण उनको कभी वोट नहीं देंगे।”
उन्होंने कहा कि सवर्णो के भारत बंद के दिन पुलिस ने बेकसूरों पर जो झूठा मुकदमा किया है, उसे सरकार वापस ले, वरना इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन चलाया जाएगा।
इस मौके पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का पुतला भी फूंका गया।