सिविल लाइन स्थित बोनी एनी स्कूल के बच्चों ने पेड़ों पर गणेश भगवान की आकृति उकेर कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देकर लोगों को जागरूक किया है। इस दौरान बच्चों ने ‘सांसें हो रही कम आओ पेड़ लगाएं हम’, ‘वृक्ष लगाओ हरियाली लाओ’, ‘पेड़ वर्षा लाते हैं गर्मी से यही बचाते हैं’, जैसे कई स्लोगन लिखकर लोगों को इसके लिए जागरूक किए जाने की पहल की।
स्कूल की छात्रा नबा सैयदा ने कहा, “हम पेड़ पर गणेशजी की आकृति बनाकर संदेश देना चाहते हैं कि लोग पेड़ों को न काटें। आज जितने लोग पेड़ों को काट रहे हैं या फिर उसे कहीं लगा नहीं रहे, जिस वजह से हम सभी की परेशानियां बढ़ रही हैं। अभी लोग इस पेड़ के महत्व को समझ नहीं पा रहे हैं, लेकिन कल जब ये पेड़ खत्म होने लगेंगे, तब लोगों को इसका महत्व समझ में आएगा। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होगी और हम जीवन के बहुत ही बुरे दौर से गुजर रहे होंगे जब हम अपनी एक-एक सांस के लिए तरस रहे होंगे।”