छिंदवाड़ा, 21 सितंबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में शुक्रवार को निकल रहे मुहर्रम के जुलूस को देखने छत पर खड़ी महिलाएं मकान का एक हिस्सा ढह जाने से भीड़ के ऊपर जा गिरी। इस हादसे में कुल 17 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से पांच की हालत गंभीर है, जिन्हें उपचार के लिए नागपुर भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने आईएएनएस को बताया कि शुक्रवार को मुहर्रम का जुलूस निकल रहा था, इसे देखने रायल चौक क्षेत्र में बड़ी संख्या में महिलाएं एक मकान की दूसरी मंजिल की छत पर खड़ी थीं, तभी अचानक छत का एक हिस्सा ढह गया, जिससे महिलाएं और छत का मलबा जुलूस में चल रहे लोगों पर आकर गिरीं।
सिंह के अनुसार, इस हादसे में कुल 17 लोग घायल हुए हैं। इनमें पांच बालिकाएं हैं, जिनकी हालत गंभीर है, उन्हें उपचार के लिए नागपुर भेजा गया है।