रांची, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। झारखंड के मुख्यमंत्री के सरकारी निवास के पास चाय पी रहे एक पुलिसकर्मी से अज्ञात बदमाशों ने राइफल छीन ली। लेकिन, पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर वे राइफल को फेंक कर भाग गए।
पुलिस ने बताया कि कांके मार्ग पर राम मंदिर के पास यह घटना हुई। यह जगह मुख्यमंत्री के आवास से महज तीन सौ मीटर दूर है जहां हमेशा सख्त सुरक्षा रहती है।
पुलिस कंट्रोल रूम के पुलिसकर्मियों का एक समूह चाय पी रहा था। इनमें से एक ने एक मोटरसाइकल सवार युवक को रोका। युवक ने अचानक एक पुलिसकर्मी से राइफल छीन ली और मोटरसाइकल पर सवार अपने एक साथी के साथ भाग निकला।
पुलिस ने इनका पीछा किया। बदमाशों ने राइफल को मोराबादी मैदान के पास फेंक दिया लेकिन वे भागने में कामयाब रहे।