Monday , 20 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » मप्र : प्रतिभा खोज परीक्षा आवदेन की अंतिम तिथि अब 25 सितंबर

मप्र : प्रतिभा खोज परीक्षा आवदेन की अंतिम तिथि अब 25 सितंबर

भोपाल, 23 सितंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) एवं राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति (एनएमएमएस) परीक्षा 2018-19 हेतु विद्यार्थी अब 25 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पूर्व में आवेदन की अंतिम तिथि 20 सितंबर थी।

मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केन्द्र की संचालक आयरीन सिंथिया जे.पी. ने बताया, “परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाते हुए सभी अधिकारियों से कहा गया है कि पात्र विद्यार्थियों से आवेदन लेने की आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।

राज्य शिक्षा केन्द्र ने दोनों परीक्षाओं के आवेदन के लिए एम.पी. ऑनलाइन के कियोस्क पर विद्यार्थियों को नि:शुल्क आवेदन की सुविधा दी है। परीक्षाओं के लिए आवेदन करने में विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की फीस नहीं देनी होगी। कियोस्क संचालकों द्वारा विद्यार्थियों से आवेदन हेतु शुल्क प्राप्त करने की शिकायत, विद्यार्थी राज्य शिक्षा केन्द्र में कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति के तहत चयनित विद्याथियों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक प्रति वर्ष 12,000 रुपये की छात्रवृत्ति प्राप्त होती है।

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के कक्षा 10वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। चयनित विद्यार्थियों को उनके संपूर्ण विद्यार्थीकाल (पीएचडी तक) तक छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।

मप्र : प्रतिभा खोज परीक्षा आवदेन की अंतिम तिथि अब 25 सितंबर Reviewed by on . भोपाल, 23 सितंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) एवं राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति (एनएमएमएस) परीक्षा 2018-19 हेतु विद्यार्थी अब 25 सि भोपाल, 23 सितंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) एवं राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति (एनएमएमएस) परीक्षा 2018-19 हेतु विद्यार्थी अब 25 सि Rating:
scroll to top