मेड्रिड, 24 सितम्बर (आईएएनएस)। फ्रांस के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एंटोनी ग्रीजमैन का कहना है कि उनके लिए बार्सिलोना और एटलेटिको मेड्रिड मामले में फैसला लेना बेहद मुश्किल था।
वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, ग्रीजमैन ने कहा कि उनके लिए फैसला लेना इतना मुश्किल हो गया था कि उनकी नींद तक उड़ गई थी।
विश्व कप टूर्नामेंट में फ्रांस के मैच से पहले एक वीडियो में ग्रीजमैन ने हालांकि, बार्सिलोना मे न बने रहने का कदम उठाते हुए एटलेटिको के साथ नया करार करने का फैसला लिया।
ग्रीजमैन ने कहा, “एक समय ऐसा भी था, जब मुझे अच्छा नहीं लग रहा था। मैंने इस बारे में अपनी पत्नी से भी बात की थी। हर कोई मुझे कॉल कर रहा था और मेरे फैसले के बारे में पूछ रहा था। हर बार वे मुझसे कह रहे थे कि हम आपको अपने साथ रखने के लिए सबकुछ करेंगे। हम बहुत कुछ करने के लिए तैयार हैं और ऐसी चीजें आपके दिल को छू जाती हैं।”