मैनचेस्टर, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। वालेंसिया के फारवर्ड रोड्रिगो मोरेनो ने कहा कि उनकी टीम मैनचेस्टर युनाइटेड की परेशानियों से भ्रमित नहीं हो सकते।
रोड्रिगो ने कहा कि उनकी टीम का ध्यान युनाइटेड के खिलाफ होने वाले चैम्पियंस लीग मैच पर है।
ओल्ड ट्रैफोर्ड पर हुए संवाददाता सम्मेलन में रोड्रिगो ने कहा कि युनाइटेड के पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उनके पास परिस्थितियों से निपटने का अनुभव है। ऐसे में वालेंसिया रको जीतना है, तो उसे अपने प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहिए।
अपने पिछले तीन मैचों में युनाइटेड को जीत हासिल नहीं हुई। शनिवार को खेले गए मैच में उसे वेस्ट हाम के खिलाफ 3-1 से हार मिली।
स्पेनिश लीग में रियल सोसिएदाद के खिलाफ खेले गए मैच में मिली जीत के बाद टीम का आत्मविश्वास मजबूत है। ऐसे में स्पेन के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रोड्रिगो का कहना है कि जीत का पयार्य ही आत्मविश्वास होता है।