Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 विजय हजारे ट्रॉफी : हिम्मत के शतक से दिल्ली की जीत | dharmpath.com

Thursday , 15 May 2025

Home » खेल » विजय हजारे ट्रॉफी : हिम्मत के शतक से दिल्ली की जीत

विजय हजारे ट्रॉफी : हिम्मत के शतक से दिल्ली की जीत

नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। हिम्मत सिंह (102) के बेहतरीन शतकीय पारी के दम पर दिल्ली ने मंगलवार को फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच में आंध्र प्रदेश को 73 रनों से हरा दिया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने हिम्मत के अलावा उन्मुक्त चंद (62) और नीतिश राणा (52) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाए थे। आंध्र प्रदेश की टीम एक गेंद पहले 241 रनों पर ढेर हो कर मैच हार गई।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आंध्र प्रदेश के लिए प्रशांत कुमार (54) ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 69 गेंदों का सामना किया और छह चौकों के अलावा एक छक्का लगाया। कप्तान रिकी भुई ने 55 गेंदों की पारी में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 48 रन बनाए। आंध्र प्रदेश का कोई और बल्लेबाज टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सका।

दिल्ली के लिए कुलवंत खेजोलिया, पवन नेगी और राणा ने दो-दो विकेट लिए। मनन शर्मा, ललित यादव और ध्रुव शोर को एक-एक सफलता मिली।

इससे पहले आंध्र प्रदेश के गेंदबाज दिल्ली के बल्लेबाजों को रन बनाने से नहीं रोक पाए। हिम्मत ने अपनी पारी में सिर्फ 75 गेंदें खेलीं और नौ चौकों के अलावा चार छक्के लगाए। उन्मुक्त ने 80 गेंदों का सामना किया जिनमें नौ पर उन्होंने चौके मारे तो एक पर छक्का लगाया। राणा ने अपनी पारी में 52 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके और तीन छक्के लगाए।

इस ग्रुप के एक अन्य मैच में छत्तीसगढ़ ने ओडिशा को 48 रनों से मात दी। पालम बी स्टेडियम में खेले गए मैच में छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रन बनाए। ओडिशा की टीम 164 रनों पर ही ऑल आउट होकर मैच हार गई।

छत्तीसगढ़ के लिए हरप्रीत सिंह ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। आशुतोष सिंह और शाकिब अहमद ने 38-38 रनों की पारियां खेलीं।

ओडिशा के राजेश धुपर और बिप्लब समांत्री ने 38-38 रनों की पारी खेली। टीम के लिए इन दोनों से ज्यादा रन कोई और बल्लेबाज नहीं बना सका। छत्तीसगढ़ के लिए पंकज राव और शिवेंद्र सिंह ने तीन-तीन विकेट झटके। शाकीब अहमद, रुलकर, जतिन सक्सेना के हिस्से एक-एक विकेट आया।

वहीं इस ग्रुप के पालम-ए स्टेडियम में खेले गए एक अन्य मैच में हैदराबाद ने केरल को सात विकेट से आसानी से हरा दिया।

केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वासुदेवन जगदीश की 92 गेंदों में तीन चौकों की मदद से खेली 62 रनों की पारी के दम पर 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर बमुश्किल 189 रन बनाए।

हैदराबाद ने इस आसान से लक्ष्य को रोहित रायडू (नाबाद 57) बावांका संदीप (नाबाद 48) की पारियों के दम पर 46.4 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

इन दोनों के अलावा हैदराबाद के लिए अक्षत रेड्डी ने 39 और आशिष रेड्डी ने 37 रनों का योगदान दिया।

विजय हजारे ट्रॉफी : हिम्मत के शतक से दिल्ली की जीत Reviewed by on . नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। हिम्मत सिंह (102) के बेहतरीन शतकीय पारी के दम पर दिल्ली ने मंगलवार को फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रु नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। हिम्मत सिंह (102) के बेहतरीन शतकीय पारी के दम पर दिल्ली ने मंगलवार को फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रु Rating:
scroll to top