श्रीनगर, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। ऐतिहासिक जामा मस्जिद की मरम्मत का काम यहां 250 साल बाद मंगलवार को फिर से शुरू हुआ।
मंगलवार को मस्जिद प्रबंधन के प्रमुख मीरवाइज उमर फारूक ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी।
फारूक ने अपने ट्वीट में कहा कि विशेषज्ञों की देखरेख में ऐतिहासिक विरासत के नवीनीकरण का काम फिर से शुरू हो गया है।
फारूक ने शुक्रवार को मस्जिद में जुमे की नमाज अदा की। इस मस्जिद का निर्माण सुल्तान सिकंदर शाहमीरी द्वारा 1394 में किया गया था।
1820 से 1846 तक कश्मीर में सिख शासन के दौरान मस्जिद में नमाज पढ़ना निषेध कर दिया गया था।