लॉस एंजेलिस, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेता बेन एफ्लेक जिन्होंने शराब की लत छुड़ाने के लिए हाल ही में एक रिहैब सेंटर में एक माह का वक्त बिताया था, वह जिम जाने के दौरान काफी फिट और ऊर्जावान में नजर आए।
लॉस एंजेलिस, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेता बेन एफ्लेक जिन्होंने शराब की लत छुड़ाने के लिए हाल ही में एक रिहैब सेंटर में एक माह का वक्त बिताया था, वह जिम जाने के दौरान काफी फिट और ऊर्जावान में नजर आए।
यूएस मैगजीन डॉट कॉम के अनुसार, ‘जस्टिस लीग’ के अभिनेता ने हाल ही में शराब की लत को छुड़ाने के लिए रिहैब में अपने 30 दिनों का सत्र पूरा किया।
46 वर्षीय बेन ने नया हेयरकट करा रखा था और उनके हाथ में आइस कॉफी थी।
दो बार के ऑस्कर विजेता बेन पहले भी बार रिहैब सेंटर जा चुके हैं और वर्ष 2001 से 2017 के बीच अपनी शराब की लत छुड़ाने के लिए मदद मांग चुके हैं।