नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस ने आपसी रंजिश के चलते हरियाणा में दो भाइयों की हत्या के आरोप में दिल्ली विश्वविद्यालय के एक छात्र को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। आरोपी का नाम अंशु (20) है।
पुलिस उपायुक्त एंटो अल्फोंस ने कहा, “सोनीपत जिला निवासी अंशु को मंगलवार शाम उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह नजफगढ़ क्षेत्र में अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए आ रहा था।”
उन्होंने बताया, “अंशु स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष का छात्र है। अंशु को आशीष (25) नाम के एक युवक ने पिछले साल हरियाणा के हलालपुर गांव में एक शादी के दौरान मामूली बात पर बुरी तरह से पीटा था। अंशु ने पुलिस से कहा है कि आशीष इस पिटाई को लेकर उस पर फब्तियां कसता रहता था।”
पुलिस अधिकारी ने कहा, “अंशु ने इसके बाद आशीष से बदला लेने के लिए 23 सितम्बर को अपने दोस्तों संदीप, रोहित, मन्नु, अरुण और कार्तिक को दिल्ली से अपने गांव बुलाया था। इसके बाद अंशु और उसके दोस्तों ने आशीष पर गोली चलाई। जब आशीष का भाई हिमांशु (21) उसे बचाने गया तो उन्होंने हिमांशु पर भी गोली चला दी। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।”
उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस ने अंशु के पांचों दोस्तों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। अंशु पहले दो अपराधों में संलिप्त रह चुका है।