शिवपुरी, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के करीब आते ही नेताओं के तौर तरीकों में बदलाव नजर आने लगा है। राज्य की खेल मंत्री और सिंधिया राजघराने से नाता रखने वाली यशोधरा राजे सिंधिया ने बुधवार शाम को सफाईकर्मियों के साथ भोजन किया और उन्हें सम्मानित भी किया।
शिवपुरी, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के करीब आते ही नेताओं के तौर तरीकों में बदलाव नजर आने लगा है। राज्य की खेल मंत्री और सिंधिया राजघराने से नाता रखने वाली यशोधरा राजे सिंधिया ने बुधवार शाम को सफाईकर्मियों के साथ भोजन किया और उन्हें सम्मानित भी किया।
स्थानीय कम्युनिटी हॉल में आयोजित समारोह में सिंधिया ने सफाई कर्मचारियों के कामकाज की सराहना की और उन्हें सम्मानित किया।
उन्होंने कहा, “सफाई कार्य की निगरानी करने वाले दरोगाओं (सफाई कामगारों के दल के प्रमुख) को प्रतिस्पर्धा की भावना से सफाई का कार्य करना चाहिए। ऐसे दरोगा जिनके क्षेत्र में बेहतर सफाई का कार्य होगा, उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर खेल मंत्री ने संबल योजना के तहत चार परिवारों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की।
यशोधरा राजे सिधिया ने सफाई कर्मियों को सम्मानित करने के बाद जमीन पर बैठकर उनके साथ सामूहिक भोजन भी किया।