नई दिल्ली, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा से बिलासपुर में एम्स के निर्माण में तेजी लाने का आग्रह किया है।
उन्होंने केंद्रीय मंत्री से लम्बित औपचारिकताओं को शीघ्रता से पूरा करने का आग्रह किया ताकि जल्द कार्य आरम्भ किया जा सके। उन्होंने प्रदेश में क्रियाशील मेडिकल कॉलेजों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।
जय राम ठाकुर ने बुधवार शाम नई दिल्ली में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा से भेंट की। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री को प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं व कार्यक्रमों की प्रगति बारे अवगत करवाया तथा कहा कि वह इन परियोजनाओं के प्रगति व कार्यान्वयन में स्वयं गहरी रुचि ले रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री को महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना की प्रगति के बारे में भी बताया तथा कहा कि इस योजना से पहाड़ी राज्य के 22 लाख लोग लाभान्वित होंगे। योजना के अंतर्गत प्रदेश में 175 अस्पतालों को पंजीकृत किया गया है। प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत 50 लाख परिवार लाभान्वित होंगे।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री राज्य स्वास्थ्य देखभाल योजना का भी कार्यान्वयन कर रही है, जिसके अन्तर्गत 1.05 लाख परिवारों को लाया गया है।