लंदन, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। यूरोप और जापान में निर्मित दो उपग्रहों को सूर्य के सबसे निकट स्थित ग्रह बुध के लिए रवाना किया गया है। इन उपग्रहों को बुध पर पहुंचने में सात साल का समय लग सकता है।
बीबीसी के अनुसार, संयुक्त प्रयास के तहत भेजा गया बेपीकोलंबो शुक्रवार को दक्षिण अमेरिका से एरियाने रॉकेट के जरिए रवाना किया गया।
फ्रेंच गुयाना में अटलांटिक महासागर तट स्थित कौरोऊ अंतरिक्ष केंद्र से शुक्रवार रात 10.45 बजे इसे रवाना किया गया।
जर्मनी के डार्मस्टैड्ट में अभियान के नियंत्रकों ने शनिवार को काफी समय तक अंतरिक्षयान से बातचीत की और इस बात की पुष्टि की कि वे समुचित तरीके से अपनी लंबी यात्रा पर आगे बढ़ रहे हैं।
बेपी के वैज्ञानिक और यूके के ओपन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर दवे रोथेरी ने कहा, “नासा के पार्कर सोलर प्रोब के अगस्त में उड़ान भरने के तुरंत बाद बेपी का मकसद बुध ग्रह के बारे में अधिक से अधिक जानकारी हासिल करना है।”