अनिल सिंह(भोपाल)— भोपाल में आज भाजपा युवा मोर्चा की संभागीय बैठक ख़त्म हुई जिसे आगामी १२ दिसंबर से प्रारम्भ हो रहे सदस्यता अभियान की रूप रेखा और लक्ष्य तय करना था लेकिन यह बैठक मात्र नेताओं की अपनी पदाधिकारियों में पैठ दिखाने को लेकर समाप्त हो गयी.
सात बिन्दुओं पर थी बैठक सदस्यता अभियान के प्रति गंभीर नहीं युवा नेता
बैठक के सात बिंदु तय थे इनमें कार्यक्रमों के अलावा सदस्यता अभियान का भी कार्यक्रम था लेकिन नेता अपने आप में इतने मस्त रहे की वे सदस्यता लक्ष्य निर्धारित करना ही भूल गए उनका बैठक में ध्यान सिर्फ अपनी ब्रांडिंग में ही रहा.सदस्यता अभियान से ज्यादा महत्व उन्होंने स्वच्छता अभियान और अपना बनाओ मध्यप्रदेश कार्यक्रम को दिया.