इस धमाके में जर्मनी का एक नागरिक मारा गया और पन्द्रह अन्य व्यक्ति घायल हो गए। अफ़ग़ान सुरक्षा बलों के हवाले से जर्मन टेलीविजन चैनल ’नम्बर-24’ ने यह जानकारी दी है।
घायलों की नागरिकता के बारे में फिलहाल कोई सूचना नहीं दी गई है। अफ़ग़ानिस्तान के अन्तरिम गृहमन्त्री मौहम्मद अयूब सलांगी ने पत्रकारों को बताया कि काबुल के एक सबसे पुराने और प्रतिष्ठित Esteqlal स्कूल पर यह हमला किया गया था। जिस समय हमला हुआ, उस समय फ़्रेंच कल्चरल सेण्टर वहाँ एक कंसर्ट कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहा था। अफ़ग़ानिस्तान स्थित फ़्राँस के दूतावास ने कहा है कि फ़्राँस का कोई नागरिक हताहत नहीं हुआ है।