भुवनेश्वर, 12 दिसम्बर-हीरो हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले का गवाह बनने के लिए शुक्रवार को यहां टिकटों की खासी मारामारी दिखी। कलिंगा स्टेडियम के पास हॉकी प्रशंसक लंबी कतारों में टिकट खिड़की के बाहर खड़े रहे। इस बीच हॉकी इंडिया (एचआई) ने इस मैच के लिए प्रति व्यक्ति केवल दो टिकट जारी करने का निर्देश दिया है, जबकि क्वार्टर फाइनल मैचों के लिए प्रति व्यक्ति चार टिकटों की बिक्री की गई थी।
उच्च शिक्षारत प्रियंका पियादर्शिनी ने बताया, “मैं यहां सुबह छह बजे से खड़ी हूं। आखिरकार तीन घंटे लाइन में खड़े रहने के बाद मुझे दो टिकट मिल गए। मैं इस रोचक मुकाबले को हर हाल में देखना चाहती हूं।”
टिकट खिड़की के अलावा इंटरनेट के जरिए टिकट बिक्री में तेजी देखी गई और कुछ घंटे में ही सारे ऑनलाइन टिकट बिक गए।
टिकटों की कमी के कारण इसकी कालाबाजारी भी खूब हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार 100 रुपये तथा 150 रुपये के टिकट 500 से 1000 रुपये में बेचे जा रहे हैं।
सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने वाले प्रकाश साहू ने बताया, “मैं ऊंचे दामों में भी टिकट खरीदने के लिए तैयार हूं। मैं बस किसी भी हाल में मैच देखना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि यह मैच भारत जीते।”
दूसरी ओर एचआई के अधिकारियों के अनुसार पूरी कोशिश के बावजूद वे टिकटों की कालाबाजारी रोक पाने में असमर्थ हैं।
एचआई के अधिकारी ने कहा, “हम विभिन्न टिकट केंद्रों पर सही दामों में टिकट बेच रहे हैं। अगर कोई और ऊंचे दामों में इसे बेचता है तो हम इसके जिम्मेदार नहीं हैं।”
7000 दर्शक क्षमता वाले कलिंगा स्टेडियम में भारत के मैचों को लेकर टिकटों की भारी मांग रही तथा अब तक हुए भारत के चारों मैच में सारे टिकट बिक गए।