लॉस एंजेलिस, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। टेलीविजन हस्ती एशले क्षकोनेटी जानती हैं कि अभिनेता जेरेड हैबोन के साथ उनकी शादी का दिन एक भावात्मक दिन के रूप में रहेगा और वे दोनों ही अपनी शादी के कस्में लिख रहे हैं।
पीपुल्स डॉट कॉम की खबर के मुताबिक, ‘द बैचेलर’ स्टार ने पीपुल पत्रिका के ‘टीवी चैटर’ को दिए एक साक्षात्कार में अपनी आगामी शादी के बारे में खुलकर बात की।
क्षकोनेटी ने कहा, “मैं निश्चित रूप से अपनी कसमों को पढ़ते वक्त रोउंगी चाहे मैंने उन्हें लिखा हो या नहीं लेकिन मुझे लगता है कि अभी जो मेरी योजना है वह यह है कि हम उन्हें लिखने जा रहे हैं।”
यह पूछने कि क्या वह अपनी कसमें कहते हुए अपने आंसूओं को रोक पाएंगी, जिसपर उन्होंने कहा कि हां मैं कर पाउंगी।
उन्होंने कहा, “मुझे अखबारों से पढ़ना पढ़ेगा। अपनी खुद की कसमों को कौन याद रखता है।”
क्षकोनेटी ने कहा, “मैं अपनी कसमों को पढ़ते वक्त आंखों को सूखा रखने पर खुद विश्वास नहीं कर सकती।”
क्षकोनेटी और हैबोन की सगाई जून में हुई थी।