भुवनेश्वर, 13 दिसम्बर – पाकिस्तान ने शनिवार को खेले गए हाईवोल्टेज सेमीफाइनल मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को 4-3 से हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी-2014 के फाइनल में जगह बना ली है। कलिंगा स्टेडियम में 14 दिसम्बर को होने वाले फाइनल में पाकिस्तान का सामना जर्मनी से होगा, जिसने शनिवार को ही खेले गए पहले सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया को 3-2 से हराया।
पाकिस्तान तीसरी बार खिताब के लिए प्रयासरत है जबकि जर्मन टीम 10वीं बार खिताब के लिए प्रयास करेगी।
भारत को अब कांस्य पदक के लिए आस्ट्रेलिया से भिड़ना होगा। यह मैच भी 14 दिसम्बर को ही होगा।