कोलकाता, 5 नवंबर (आईएएनएस)। भारत के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच के साथ पदार्पण करने वाले वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ी फाबियान एलेन का कहना है कि उनकी टीम खराब बल्लेबाजी के कारण मैच हारी।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराकर टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ली।
एलेन ने इस मैच में वेस्टइंडीज के लिए 20 गेंदों में 27 रन बनाए। मेहमान टीम ने कुल 109 रन बनाए। ऐसे में मेहमान टीम के 23 वर्षीय खिलाड़ी का कहना था कि ये विकेट अच्छी नहीं थी और अगर उनकी टीम 150 का स्कोर बनाती, तो मैच कड़ी प्रतिस्पर्धा वाला होता।
मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में एलेन ने कहा, “ये बेहतरीन विकेट नहीं थी लेकिन हमें धैर्य बनाए रखना था और गेंद को बेहतर रूप से खेलना चाहिए था। हम बेहद आक्रामक थे। मुझे लगता है कि हम आसानी से 150 रन बना सकते थे और इसी लक्ष्य की हमें उम्मीद थी।”
एलेन ने कहा कि उनकी टीम अगले मैच में वापसी की कोशिश करेगा। आशा है कि हम इस हार से सबक लेगी और इसका बदला अगले मैच में पूरा करेगी।