श्रीनगर, 11 नवंबर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में रविवार को सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया।
श्रीनगर, 11 नवंबर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में रविवार को सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हंदवाड़ा के बाईपास इलाके में आतंकवादियों द्वारा एक पुलिस यूनिट पर गोलीबारी करने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “इस अभियान में एक आतंकवादी मारा गया। अभियान अभी भी जारी है।”