मुंबई, 22 नवंबर (आईएएनएस)। दिवंगत संगीतकार आदेश श्रीवास्तव के बेटे अवितेश श्रीवास्तव ने गुरुवार को यहां सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की मौजूदगी में अपनी नया म्यूजिक वीडियो ‘मैं हूं ना’ लॉन्च किया।
21 वर्षीय गायक, गीतकार, संगीतकार और अभिनेता के इस लॉन्च कार्यक्रम में फिल्म जगत की कई प्रसिद्ध हस्तियों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई।
आइडियल एंटरटेनमेंट एंड एसएम एंटरटेनमेंट (कनाड़ा) द्वारा प्रस्तुत ‘मैं हूं ना’ एक इंटरनेशनल पॉप सॉन्ग है। इस वीडियो का निर्देशन रेमो डीसूजा ने किया है।
लॉन्च के मौके पर अमिताभ बच्चन ने कहा, “अवि की प्रतिबद्धता और समर्पण मुझे उसके पिता की याद दिलाते हैं। वह संगीतकारों के परिवार से आते हैं और निश्चित तौर पर उन्हें संगीत की प्रतिभा विरासत में मिली है। मुझे यकीन है कि वह जिस भी फील्ड को चुनेंगे, उसमें बेहतरीन सफलता हासिल करेंगे, फिर चाहे वह गायन हो, गीतकारी हो या अदाकारी।”
अवितेश श्रीवास्तव ने कहा, “मुझे यकीन है कि संगीत में इतनी ताकत है कि वह लोगों को एक-दूसरे के करीब लाता है। एक ऐसी दुनिया में जहां लोग लेबल्स लगाकर बंटे हुए हैं, मैं उन्हें विभिन्न संगीत जॉनर का मेल दिखाना चाहता हूं और उन्हें बताना चाहता हूं कि आपसी संघर्ष को छोड़ें और संगीत की समृद्ध विविधता का जश्न मनाइए।”
अवितेश ने एकॉन, सीन किंग्स्टन, वायक्लेफ जीन और अमिताभ बच्चन जैसे शीर्ष कलाकारों के साथ काम किया है।