वाशिंगटन, 23 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) ने पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के लिए सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को जिम्मेदार नहीं ठहराया है।
खशोगी का इस्तांबुल में सऊदी अरब के वाणिज्यिक दूतावास में दो अक्टूबर को कत्ल कर दिया गया था।
अधिकारियों ने अमेरिकी मीडिया को बताया था कि इस तरह के अभियान के लिए प्रिंस की अनुमति की जरूरत चाािहए होती है।
बीबीसी के मुताबिक, ट्रंप ने गुरुवार को कहा, “सीआईए अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच है। वे कुछ सोच रहे होंगे। मेरे पास रिपोर्ट है, अभी वे निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं। मुझे नहीं लगता कि कोई भी इस निष्कर्ष पर पहुंचेगा कि क्राउन प्रिंस ने ऐसा किया है।”
ट्रंप इस हत्या के बाद भी बार-बार अमेरिका के लिए सऊदी अरब के महत्व पर जोर देते रहे हैं।