कोलकाता, 2 फरवरी (आईएएनएस)। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन के लिए प्लेआफ की जंग और प्रतिस्पर्धी हो गई है। यही कारण है कि रविवार को युवा भारती क्रीड़ांगन में जब मेजबान एटीके की भिड़ंत जमशेदपुर एफसी से होगी तो उसकी निगाह अंतिम-4 में जगह बनाने पर होगी।
दोनों टीमों को पता है कि इस मैच में जीत दर्ज करना महत्वपूर्ण है क्योंकि अगले दौर में जाने की दोनों टीमों की संभावनाएं हिचकोले खा रही हैं। जमशेदपुर की टीम अभी अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। उसके खाते में 20 अंक हैं जबकि एटीके के 17 अंक हैं। इस मैच में जीत से एटीके के 20 अंक हो जाएंगे और उसके आगे जाने की संभावना बढ़ जाएगी।
एटीके को अपने पिछले मैच में केरला ब्लास्टर्स से 1-1 से ड्रा खेलना पड़ा था। यह टीम अंतिम समय में बराबरी का गोल खा गई थी। उसे इदु बेदिया ने बढ़त दिलाई थी और अब कोच स्टीव कोपेल एक बार फिर बेदिया से गोल की उम्मीद करेंगे।
कोपेल ने लेंजारोते और गार्सिया के बीच जारी आपसी तालमेल को लेकर कहा, “अच्छे खिलाड़ी साथ खेलते हैं। मैं इनकी आजादी में रोक नहीं लगाना चाहता। मैं इस तरह के खिलाड़ियों को रोकना नहीं चाहता। अभी हम ऐसे मुकाम पर हैं जहां आपको अपने मैच विजेता खिलाड़ियों पर भरोसा करना होगा और उन्हें अपने हिसाब से कुछ करने की आजादी देनी होगी।”
चोट के बाद कालू उचे थोड़े विचलित नजर आ रहे हैं और कोपेल को उम्मीद है कि यह नाइजीरियाई खिलाड़ी अब खुलकर खेलेगा क्योंकि अंतिम-4 की दौड़ में बने रहने के लिए टीम को उसकी जरूरत है।
दूसरी ओर, जमशेदपुर को यह चिंता खाए जा रही है कि इस सीजन में उसने अब तक आठ ड्रा खेले हैं। एसे में अब उसे पूरे अंकों की खास जरूरत है।
जमशेदपुर के कोच सीजर फेरांडो ने कहा, “हां, हमने कई मैच ड्रा किए हैं। मुझे लगता है कि कई मैचों में हम काफी अच्छा खेले लेकिन जीत नहीं सके। हमें विपक्षी टीम के पाले में गुणवत्ता भरे खेल की जरूरत है। हमारी टीम अच्छी है लेकिन अगर हमें स्कोर करना है तो फिर अपको अधिक जोर लगाना होगा। हमें अपनी अटैकिंग सुधारनी होगी लेकिन यह फुटबाल है। आप या तो जीत सकते या फिर ड्रा कर सकते हैं या फिर हार सकते हैं। कल अगर हम ड्रा करते हैं तो हमारे अगले दो मैच मुम्बई और पुणे से हैं। ऐसे में कल का ड्रा मैच सिर्फ टाप-4 टीमों को फायदा पहुंचाएगा।”
मार्की खिलाड़ी टिम काहिल चोटिल हैं और रिकवर करने के लिए मैनचेस्टर जा चुके हैं। कार्लोस काल्वो निलंबित हैं और इससे टीम चयन में परेशानी आ रही है क्योंकि अटैक के विकल्प सीमित हो गए हैं।
ऐसा नहीं है कि जमशेदपुर के अटैक को ही मेहनत करनी होगी। इस टीम ने डिफेंस में काफी अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद अहम मुकाम पर कई गोल खाए हैं और इससे उसके अंक कम हुए हैं।
स्टार गोलकीपर सुब्रत पाल बीते मैच में अच्छा खेले थे और अब आगे के मैचों में उन्हें इसी तरह का चमकदार खेल दिखाना होगा क्योंकि अब उनकी टीम को जीत से कम कुछ मंजूर नहीं।