नई दिल्ली:
केंद्र में एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने के बाद मोदी सरकार देश का बजट तैयार करने में जुट गई है. चुनाव से पहले ने अपने बजट में मध्य वर्ग को ध्यान में रखते हुए आयकर छूट की सीमा को बढ़ाने का फैसला किया था. अब ऐस में सवाल यह उठता है कि क्या मोदी सरकार इस बार फिर आयकर में कोई नई छूट देने की तैयारी में है? हालांकि इसे लेकर अभी तक सरकार या वित्त मंत्रालय की तरफ से कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है. बता दें कि हर बार की तरह ही इस बार भी अभी से ही वित्त मंत्रालय के अधिकारी बजट बनाने में जुट गए हैं. मोदी सरकार बजट की गोपनियता बरकरार रखने के लिए वित्त मंत्रालय में सोमवार से ही‘क्वैरंटाइन’ लागू कर चुकी है. इसके तहत बजट बनाने में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों पर बाहरी लोगों से संपर्क पर पाबंदी लगा दी गयी है. यह पाबंदी पांच जुलाई को बजट पेश होने तक लागू रहेगी.