पटना, 19 जनवरी (आईएएनएस)। सत्तारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार ने पार्टी में चल रहे अंदरूनी कलह को नकारते हुए कहा कि जीतन राम मांझी को बिहार के मुख्यमंत्री पद से हटाने की पार्टी की कोई योजना नहीं है।
पटना के दानापुर में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सोमवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, “वे (मांझी) अपना काम कर रहे हैं और पार्टी में उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाने की कोई योजना नहीं है।”
उन्होंने कहा कि उन्होंने एक जिम्मेवारी के तहत मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर मांझी को मुख्यमंत्री पद के लिए चुनाव किया था।
पार्टी के प्रवक्ता अजय आलोक द्वारा तीन मंत्रियों के इस्तीफा देने वाले बयान पर नीतीश ने कहा कि ऐसी बातें सभी पार्टियों में होती रहती हैं। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि ऐसे बयान नहीं दिए जाने चाहिए।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों प्रवक्ता अजय आलोक ने बिहार के तीन मंत्रियों नरेन्द्र सिंह, नीतीश मिश्रा और वृषिण पटेल पर भाजपा का नजदीकी होने का आरोप लगाते हुए उनसे इस्तीफा देने की मांग की थी। इसके बाद तीनों मंत्रियों ने प्रवक्ता के बयान पर विरोध दर्ज करवाया था।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।