Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » चीन ने अफ्रीका में 10 हजार किलोमीटर सड़क निर्माण में मदद की

चीन ने अफ्रीका में 10 हजार किलोमीटर सड़क निर्माण में मदद की

November 24, 2019 9:17 pm by: Category: विश्व Comments Off on चीन ने अफ्रीका में 10 हजार किलोमीटर सड़क निर्माण में मदद की A+ / A-

बीजिंग, 24 नवंबर – चीन ने कहा कि चीन की मदद के तहत अफ्रीका में 10 हजार से ज्यादा किलोमीटर का राजमार्ग, 6 हजार से ज्यादा किलोमीटर रेलवे लाइन और पुस्तकालयों, स्कूलों, अस्पतालों और अन्य आजीविका सुविधाओं की स्थापना हो की गई है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि गत वर्ष चीन-अफ्रीका सहयोग फोरम की पेइचिंग शिखर बैठक में घोषित 8 परियोजनाओं में से आधा शुरू हो गया है। चीन विभिन्न पक्षों के साथ सहयोग करके अफ्रीका में स्थिरता, शांति और विकास को पूरा करेगा।

वांग यी ने जापान के नागोया में जी-20 के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लिया। वांग यी ने कहा कि अफ्रीका में स्व सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए बुनियादी सुविधाओं की कमी, अपर्याप्त प्रतिभा, धन की कमी को दूर करना है और रोजगार, भोजन और स्वास्थ्य तीन प्रमुख आजीविका समस्याओं को हल करना है। इसके लिए चीन अफ्रीका को मदद प्रदान करता रहेगा।

चीन ने अफ्रीका में 10 हजार किलोमीटर सड़क निर्माण में मदद की Reviewed by on . बीजिंग, 24 नवंबर - चीन ने कहा कि चीन की मदद के तहत अफ्रीका में 10 हजार से ज्यादा किलोमीटर का राजमार्ग, 6 हजार से ज्यादा किलोमीटर रेलवे लाइन और पुस्तकालयों, स्कू बीजिंग, 24 नवंबर - चीन ने कहा कि चीन की मदद के तहत अफ्रीका में 10 हजार से ज्यादा किलोमीटर का राजमार्ग, 6 हजार से ज्यादा किलोमीटर रेलवे लाइन और पुस्तकालयों, स्कू Rating: 0
scroll to top