नई दिल्ली, 31 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को केरल में शुरू हो रहे 35वें राष्ट्रीय खेल में हिस्सा ले रहे सभी एथलीटों को शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर अपने संदेश में लिखा, “केरल में आज शुरू हो रहे 35वें राष्ट्रीय खेल में हिस्से ले रहे सभी एथलीटों को मेरी शुभकामनाएं।”
राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन समारोह ग्रीन फील्ड स्टेडियम में आयोजिच होगा। क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर को समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
खेल प्रतियोगिताएं रविवार से शुरू होंगी और यह पहली बार है जब राष्ट्रीय खेलों का आयोजन एक से ज्यादा जिले में आयोजित किया जाना है।
खेलों का आयोजन राज्य के सात जिलों के 30 विभिन्न स्थानों पर होना है, जबकि इसकी समाप्ति 14 फरवरी को होगी।