Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 शोएब ने खोला हवा में हाथ लहराने का राज | dharmpath.com

Thursday , 15 May 2025

Home » खेल » शोएब ने खोला हवा में हाथ लहराने का राज

शोएब ने खोला हवा में हाथ लहराने का राज

नई दिल्ली, 2 फरवरी (आईएएनएस)। विश्व क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकार्ड अपने नाम रखने वाले पाकिस्तान के धुरंधर गेंदबाज शोएब अख्तर ने सोमवार को विकेट लेने के बाद हवा में हाथ लहराने का अपना राज साझा किया।

रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम से मशहूर अख्तर ने न्यूज 24 द्वारा आयोजित क्रिकेट कॉन्क्लेव में कहा कि दोनों हाथ फैलाकर हवा में लहराना उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आने के बाद नहीं सीखा बल्कि यह उनके बचपन की एक आदत का नतीजा हुआ करती थी, जिसका अभ्यास वह हमेशा किया करते थे।

शोएब ने कहा, “मैं रावलपिंडी का रहने वाला हूं। यह पहाड़ी इलाका है। हमारे यहां पाकिस्तान एअरफोर्स का बेस है और मैं बचपन से ही फाइटर प्लेन्स को पंख पसारकर उड़ते देखकर काफी रोमांचित हुआ करता था। हवाई जहाज को करीब से देखने के लिए मैं पास की पहाड़ी पर चढ़ जाया करता था और जब हवाई जहाज उस पहाड़ी के ऊपर से गुजरता था तब मैं अपने दोनों हाथ फैलाकर पहाड़ी से नीचे तेजी से दौड़ता था। इससे मुझे खुद को हवाई जहाज से जोड़ने का अहसास होता था।”

अख्तर ने कहा कि आगामी विश्व कप के लिहाज से सभी टीमें अपनी पूरी तैयारी के साथ आस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड पहुंच रही हैं लेकिन अंतिम 20 दिनों की उनकी तैयारी ही विश्व कप में उनके काम आएगी।

बकौल अख्तर, “तैयारियां सभी ने की हैं लेकिन जो टीम अंतिम 20 दिनों में खुद को हालात के हिसाब से ढालने का प्रयास करेगी, वही आगे जाएगी। पाकिस्तानी टीम के साथ खराब बात यह है कि उसने हाल के दिनों में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में कम खेला है और यह उसके लिए नकारात्मक बात है लेकिन मौजूदा पाकिस्तानी टीम में किसी भी टीम को हराने की क्षमता है।”

विश्व कप के तहत 15 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले रोमांचक मुकाबले को लेकर अख्तर ने कहा कि जो टीम यह मैच जीतेगी, वह बेहतर मनोबल के साथ आगे जाएगी।

अख्तर ने कहा, “भारत-पाक मुकाबला हमेशा बड़ा होता है। ऐसे में जब दोनों टीमें पहले ही मुकाबले में मुखातिब हो रही हैं, मेरे लिहाज से जो टीम जीतेगी वह बढ़े हुए मनोबल के साथ आगे जाएगी। पहला मैच अहम होता है और ऐसे में यह दोनों देशों के दर्शकों के लिए काफी रोमांचक साबित होगा।”

शोएब ने खोला हवा में हाथ लहराने का राज Reviewed by on . नई दिल्ली, 2 फरवरी (आईएएनएस)। विश्व क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकार्ड अपने नाम रखने वाले पाकिस्तान के धुरंधर गेंदबाज शोएब अख्तर ने सोमवार को विकेट लेन नई दिल्ली, 2 फरवरी (आईएएनएस)। विश्व क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकार्ड अपने नाम रखने वाले पाकिस्तान के धुरंधर गेंदबाज शोएब अख्तर ने सोमवार को विकेट लेन Rating:
scroll to top