बीजिंग, 3 फरवरी (आईएएनएस)। चीन के महान एथलीट लियू जियांग ने उन अटकलों को नकार दिया है, जिनमें कहा जा रहा है कि वह बीजिंग में इस साल 22 से 30 अगस्त होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे।
चीन ने मंगलवार को विश्व चैम्पियनशिप के आयोजन का काउंटडाइन शुरू किया। इसका आयोजन 200 दिनों के बाद होना है।
लियू ने लंदन ओलम्पिक की 110 मीटर बाधा दौड़ स्पर्धा में चोटिल होने के बाद लंदन में सर्जरी कराई है और वह अब तक ट्रैक पर लौट नहीं सके हैं। वह दो साल तक सुधार कार्यक्रम में हिस्सा लेते रहे लेकिन उनकी वापसी की तारीख अब तक तय नहीं हो सकी है।
लियू ने कहा, “मैं तो विश्व चैम्पियनशिप में हिस्सा लेना चाहता हूं। अगर यह मेरे देश में हो रहा है तो निश्चित तौर पर मेरी भागीदारी इसमें होनी चाहिए लेकिन मेरे हिस्सा लेने की सम्भावना बहुत कम है। मैं किसी और तरीके से विश्व चैम्पियनशिप के साथ जुड़ने का रास्ता देख रहा हूं।”
लियू को लेकर प्रशंसकों और मीडिया ने वापसी की अटकलें लगाई थीं लेकिन पूर्व विश्व चैमिप्यन 31 साल के लियू ने इसका खंडन कर दिया। लियू ने कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि इस साल विश्व चैम्पियनशिप उनके देश में हो रही है।