इस्लामाबाद, 5 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के कराची शहर में एक स्कूल के नजदीक हुए ग्रेनेड हमले के सिलसिले में पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।
जियो न्यूज की गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार, हमला मंगलवार को शहर के गुलशन-ए-इकबाल इलाके में हुआ था।
सीसीटीवी के फुटेज से इकट्ठा की गई सूचनाओं के आधार पर की गई छापेमारी के बाद संदिग्धों की गिरफ्तारी हुई है।
सूत्रों ने बताया कि सभी संदिग्ध प्रतिबंधित संगठन से जुड़े हुए थे।
सरकार ने 16 दिसंबर, 2014 को पेशावर के स्कूल पर हुए आतंकवादी हमले के बाद स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ा दी हैं।
सिंध सरकार ने सिर्फ उन्हीं स्कूलों को खोलने की घोषणा की है, जहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम हैं।
शहर के सभी शिक्षण संस्थानों में लघु-अवधि की सुरक्षा योजना लागू करने का भी फैसला किया गया है।