मुंबई, 11 फरवरी (आईएएनएस)। छोटे व बड़े पर्दे के जाने-माने अभिनेता रोहित रॉय इस वक्त धारावाहिक ‘पीटरसन हिल’ में हास्य किरदार किशोरी लाल चड्ढा की भूमिका निभा रहे हैं। उन्हें इसके लिए मानसिक कायापलट करनी पड़ी, क्योंकि यह किरदार उनकी असल छवि से बहुत अलग है।
रोहित ने एक बयान में कहा, “मुझे कुछ हद तक मानसिक कायापलट से गुरजना पड़ा, चूंकि इसमें मेरी असल जिंदगी या मैंने फिल्मों या धारावाहिकों में जो किरदार निभाए हैं, उनके जैसा कुछ भी नहीं है।”
रोहित ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’, ‘दस कहानियां’ व ‘एलओसी करगिल’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।
‘पीटरसन हिल’ सब टीवी पर प्रसारित होता है। वह इसमें रेलवे स्टेशन के मैनेजर की भूमिका में नजर आ रहे हैं।