मुंबई, 12 फरवरी (आईएएनएस)। फिल्मकार करन जौहर ने निर्देशक शकुन बत्रा की अनाम फिल्म में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और फवाद खान के काम करने की अफवाहों का खंडन किया।
उन्होंने कहा कि अभी फिल्म के कलाकारों के नाम की आधिकारिक घोषणा बाकी है।
करन ने गुरुवार को ट्विटर पर लिखा, “शकुन बत्रा की फिल्म के लिए धर्मा मूवीज की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है। कृपया हमारी ओर से आधिकारिक घोषणा किए जाने की प्रतीक्षा करें।”
बत्रा की फिल्म में सिद्धार्थ और फवाद के काम करने के कयास कुछ समय से लगाए जा रहे थे। करन ने हालांकि स्पष्ट कर दिया है कि कलाकारों का चयन अभी नहीं किया गया है।
करन ने बुधवार को ट्विटर पर खुलासा किया था कि बत्रा की अगली फिल्म पारिवारिक व मनोरंजक है और उन्होंने फिल्म की कहानी दो महीनों के अंदर पूरी कर ली थी।