नई दिल्ली, 12 फरवरी (आईएएनएस)। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट एमेजन इंडिया इस बार इंडिया फैशन वीक की प्रायोजक होगी।
विल्स लाइफस्टाइल लगभग 10 सालों से इंडिया फैशन वीक का प्रायोजक रहा था।
फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (एफडीसीआई) हर साल इंडिया फैशन वीक का आयोजन करता है। एफडीसीआई के अध्यक्ष सुनील सेठी इस बात से खुश हैं कि कार्यक्रम को नया प्रायोजक मिला है।
सेठी ने कहा, “मैं देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के साथ इस गठबंधन को लेकर आशान्वित हूं। यह हमारा 25वां संस्करण है..रजत जयंती है। तो इसका जश्न मनाने के लिए इससे बढ़िया बात और क्या होगी।”
इंडिया फैशन वीक में जेजे वालिया, रोहित बल, वरुण बहल और रीना ढाका जैसे प्रतिष्ठित डिजाइनर हिस्सा ले चुके हैं।
फैशन एमेजन इंडिया के प्रमुख विकास पुरोहित ने कहा कि यह भारतीय फैशन जगत का सर्वाधिक प्रतिष्ठित मंच है।
इंडिया फैशन वीक 2015 ऑटम-विंटर संस्करण 25 मार्च से नई दिल्ली के प्रगति मैदान में शुरू हो रहा है।