टोकियो, 13 फरवरी (आईएएनएस)। जापान के लापता सैन्य हेलीकॉप्टर का मलबा शुक्रवार को बरामद हुआ और इस दुर्घटना में चालक दल के तीनों सदस्यों की मौत हो चुकी है। रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ के मुताबिक, जापान के समुद्री आत्मरक्षा बल (एसडीएफ) के हेलीकॉप्टर का गुरुवार सुबह नियंत्रण कक्ष से संपर्क टूट गया था।
हेलीकॉप्टर का मलबा शुक्रवार सुबह मियाजकी प्रांत की पहाड़ी से बरामद किया गया।