नई दिल्ली, 13 फरवरी (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 के संयुक्त मेजबान देशों आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के भारत स्थित उच्चायोगों ने शुक्रवार को गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) के बच्चों के बीच एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर विश्व कप की शुरुआत का जश्न मनाया।
दोनों उच्चायोगों ने ‘मैजिक बस’, ‘चिंतन’ और ‘आगा खां फाउंडेशन’ के बच्चों की छह टीमें बनाकर यह टूर्नामेंट आयोजित करवाया।
जीतने वाली टीम को भारत में आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त पैट्रिक सकलिंग और न्यूजीलैंड के उच्चायुक्त ग्राहम मोर्टन ने ‘मिनी क्रिकेट विश्व कप’ ट्रॉफी प्रदान की।
सकलिंग ने इस मौके पर कहा, “क्रिकेट आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और भारत में बेहद लोकप्रिय है और यह खेल तीनों देशों को और करीब लाने में मदद करेगा।”
सकलिंग ने यह भी बताया कि जनवरी में आस्ट्रेलिया को भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों की ओर से 12,000 पर्यटन विजा के आवेदन मिले जो वहां जाकर विश्व कप मैच देखना चाहते हैं।
आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित हो रहे आईसीसी विश्व कप का आगाज शनिवार को क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच मैच से हो रहा है। इसी दिन दूसरा मैच मेलबर्न में आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा।
इस टूर्नामेंट में 14 देश हिस्सा ले रहे हैं। बतौर मौजूदा चैम्पियन भारत टूर्नामेंट में अपना खिताब बचाने उतरेगा।