लॉस एंजेलिस, 18 फरवरी (आईएएनएस)। रैपर केनी वेस्ट का मानना है कि नस्लवाद पर ध्यान देना मानवता से मुंह फेरना है।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, 37 वर्षीय केनी ने कहा कि उन्हें यह बात समझ नहीं आती कि लोगों को ऐसा क्यों लगता है कि अन्य लोग दूसरी नस्ल या वंश से हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि दुनिया को बर्बाद करने की बजाय उसे ‘स्वच्छ बनाने’ में एक-दूसरे की मदद करें।
वेबसाइट ‘स्टाइल डॉट कॉम’ ने केनी के हवाले से कहा, “नस्लवाद फैलाना या नस्लवाद पर ध्यान देना मानवता से मुंह फेरना है। यह तो ऐसे होगा, जैसे आप मां की तरफ के रिश्तेदारों को पिता की तरफ के रिश्तेदारों की तुलना में अधिक तवज्जो देते हैं या फिर पिता की तरफ के रिश्तेदारों को मां की तरफ के रिश्तेदारों की तुलना में अधिक तवज्जो देते हैं। हम सभी आपस में रिश्तेदारों की तरह हैं, इंसान के बीच बंधुत्व है। हम सभी समान नस्ल के हैं।”
केनी ने कहा, “हम एक अव्यवस्थित दुनिया में पैदा हुए हैं और हम इसकी सफाई करने वाले कर्मचारी हैं। हम केवल एक-दूसरे की मदद से इसे साफ बना रहे हैं।”