मुंबई, 18 फरवरी (आईएएनएस)। फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा खुद को खुशकिस्मत मानती हैं कि निर्माता के रूप में उनकी पहली फिल्म ‘एनएच10’ में उन्हें अभिनेता नील भूपालम के साथ काम करने का मौका मिला।
अनुष्का को लगता है कि फिल्म में उनका प्रदर्शन नील की प्रतिभा से प्रेरित है।
अनुष्का और नील ने फिल्म में एक प्रेमी युगल की भूमिका निभाई है, जो एक रोड ट्रिप पर जाते हैं और यहीं से उनकी यात्रा में ऐसे मोड़ आते हैं, जो उनके लिए जिंदगी की लड़ाई का सबब बन जाते हैं।
अनुष्का ने मंगलवार को एक कॉलेज में फिल्म के प्रचार के दौरान कहा, “नील हमारे देश के सर्वश्रेष्ठ मौजूदा अभिनेताओं में से एक हैं। मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि उनके साथ काम करने का मौका मिला, क्योंकि जब आप अच्छे अभिनेताओं के साथ काम करते हैं, तो आपके प्रदर्शन पर इसका प्रभाव पड़ता है।”
इरोज इंटरनेशनल और फैंटम फिल्म्स के सह निर्माण में बनी फिल्म ‘एनएच10’ छह मार्च को प्रदर्शित हो रही है।