कटक, 18 फरवरी (आईएएनएस)। पहली पारी में खराब बल्लेबाजी की भरपाई करते हुए मुंबई ने ड्रिम्स मैदान पर जारी रणजी ट्रॉफी के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में तीसरे दिन बुधवार को अखिल हेरवाडकर (161) की शतकीय पारी की बदौलत दिल्ली के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में सात विकेट के नुकसान पर 376 रन बना लिए हैं। मुंबई ने इसके साथ ही दिल्ली पर 366 रनों की बढ़त ले ली है।
मुंबई पहली पारी में 156 रन बना सका था, जिसके जवाब में 166 रन बनाकर दिल्ली केवल 10 रनों की मामूली बढ़त हासिल कर सका था।
मुंबई ने हालांकि दूसरी पारी में शानदार वापसी की और दूसरे दिन के एक विकेट के नुकसान पर 87 रनों से आगे खेलते हुए तेजी से रन बटोरे। सलामी बल्लेबाज हेरवाडकर ने 272 गेंदों की पारी में 25 चौके और तीन छक्के लगाए।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के लिए 2.6 करोड़ रुपये में दिल्ली डेयरडेविल्स से जुड़े श्रेयष अय्यर ने भी 124 गेंदों में आठ चौकों और दो छक्के की मदद से 82 रनों की पारी खेली। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 177 रनों की साझेदारी हुई।
विल्किन मोटा (15) के रूप में मुंबई का सातवां विकेट गिरते ही दिन का खेल खत्म घोषित कर दिया गया और सिद्धेश लाड 41 रन बनाकर नाबाद लौटे।
दिल्ली की ओर से मनन शर्मा दूसरी पारी में चार विकेट हासिल कर चुके हैं। मनन ने पहली पारी में दो विकेट चटकाए थे।