मस्कट, 18 फरवरी (आईएएनएस)। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को ओमान के समकक्ष मंत्री और प्रमुख खाड़ी देश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत की। उन्होंने यह बातचीत संबंध को प्रगाढ करने और समुद्र के पड़ोसियों की तरह अपने संबंध के रणनीतिक पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया।
दो दिनों की यात्रा पर मंगलवार को यहां पहुंची सुषमा स्वराज ने अपने ओमानी समकक्ष यूसुफ बिन अलावी बिन अब्दुल्ला के साथ द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर वार्ता की। उन्होंने ओमान के उपप्रधानमंत्री सैयद फहद बिन महमूद अल सैद के साथ मुलाकात भी की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने ट्वीट में कहा कि ओमान के नेतृत्व से सुषमा ने कहा कि ‘संबंध में विस्तार के बहुत से अवसर हैं क्योंकि भारत का तीव्र विकास हो रहा है।’
दोनों विदेश मंत्रियों ने समुद्री पड़ोसियों की तरह संबंध के रणनीतिक पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया।
मंगलवार की शाम सुषमा स्वराज ने एक स्वागत समारोह के दौरान भारतीय समुदाय के साथ बातचीत की और उनके कठोर परिश्रम व ओमान और भारतीय अर्थव्यवस्था में उनके योगदान के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी, खास तौर से खाड़ी मुल्क में रहने वाले, नरेंद्र मोदी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में हैं।
ओमान में रह रहे 700,000 भारतीय समुदाय की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि वे ओमान में रहने वाले प्रवासियों की सबसे बड़ी संख्या हैं। उन्होंने कहा, “आप सभी भारत और ओमान के बीच महत्वपूर्ण संपर्क हैं।”
यह सुषमा स्वराज की खाड़ी देशों की तीसरी यात्रा है। इससे पहले सितंबर महीने में उन्होंने बहरीन की और नवंबर 2014 में संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा की थी।