बार्सिलोना, 19 फरवरी (आईएएनएस)। स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब एफसी बार्सिलोना के अर्जेटीनी स्ट्राइकर लियोनेल मेसी ने गुरुवार को कहा कि 2013-2014 का सत्र उनके लिए काफी परेशानियों भरा रहा, और अब वह पिछले सत्र की मुश्किलों से बाहर आ चुके हैं।
वेबसाइट ‘सॉकरवे डॉट कॉम’ के अनुसार, मेसी पिछले वर्ष कई चोटों से परेशान रहे जिसके कारण बार्सिलोना पिछले वर्ष एक भी मेजर खिताब नहीं जीत सका।
मेसी के लिए हालांकि परेशानी यहीं समाप्त नहीं हुई और ब्राजील में हुए फीफा विश्व कप के फाइनल तक पहुंचकर वे अपनी टीम अर्जेटीना को खिताब नहीं जिता सके।
मेसी ने लेकिन नए सत्र में जबरदस्त वापसी की और स्पेन के सर्वोच्च लीग टूर्नामेंट ला लीगा में सर्वाधिक गोल करने का कीर्तिमान रच डाला। मेसी दुनिया के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की अंतिम सूची में भी जगह बनाने में सफल रहे, हालांकि पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो लगातार दूसरे वर्ष उनसे यह अवार्ड छीनने में सफल रहे।
मेसी ने कहा, “सच्चाई यह है कि इस वर्ष मैने जल्द से जल्द अपना सर्वश्रेष्ठ फॉर्म हासिल करने की कोशिश की। मुझे पता है कि बीता वर्ष काफी खराब रहा। पिछले सत्र की छवि से बाहर निकलना बड़ी चुनौती होगी और मैं उससे पहले के सत्र जैसा फॉर्म हासिल करने की कोशिश करूंगा।”