नई दिल्ली, 20 फरवरी (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेता सीन पेन अभिनीत मारधाड़-रोमांच से भरपूर ‘द गनमैन’ फिल्म भारत में 20 मार्च को रिलीज होगी।
यह फिल्म फ्रांसीसी उपन्यासकार जीन-पैट्रिक मैनशेट के उपन्यास ‘द प्रोन गनमैन’ पर आधारित है। फिल्म की कहानी पेन के किरदार (विशेष सुरक्षाबल का पूर्व सैनिक) और एक सैन्य ठेकेदार के इर्दगिर्द घूमती है।
एक बयान में कहा गया कि पेन (54) ‘द गनमैन’ से एक्शन शैली की फिल्मों में कदम रख रहे हैं।
पियरे मोरेल निर्देशित ‘द गनमैन’ में जेवियर बार्डेम और जैस्मिन ट्रिंका की भी मुख्य भूमिका है।
भारत में इसका वितरण फिल्म निर्माण व वितरण कंपनी पीवीआर पिक्चर्स करेगी।