केनबरा, 20 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका ने ग्वांटानामो के एक कैदी को आतंकवाद में मदद करने के दोष से मुक्त कर दिया है, फिर भी आस्ट्रेलिया सरकार ने शुक्रवार को कैदी डेविड हिक्स से माफी मांगने से इंकार कर दिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ग्वांटानामो खाड़ी में 2002 से 2007 तक पांच साल कैद रहे हिक्स को अफगानिस्तान में गिरफ्तार किया गया था और उसे सैन्य आयोग अधिनियम के तहत गलत तरीके से दोषी करारा दिया गया था। गुरुवार को अमेरिका द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि हिक्स की गिरफ्तारी के समय उस पर लगाए गए आरोप सही नहीं थे।
इस स्पष्टीकरण के बाद हिक्स के पिता ने सजा का समर्थन करने वाली आस्ट्रेलियाई और अमेरिकी सरकारों से हिक्स से माफी मांगने की मांग की थी।
लेकिन आस्ट्रेलिया ने तुरंत इस प्रस्ताव खारिज कर दिया ।
प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने कहा कि वह हिक्स से माफी नहीं मांगेंगे।
आस्ट्रेलिया के अटार्नी जनरल जॉर्ज ब्रांडिस ने हिक्स के अफगानिस्तान में होने के उद्देश्यों पर सवाल उठाए और अमेरिकी सरकार द्वारा किए गए फैसले को चुनौती दी।
ब्रांडिस ने कहा, “हिक्स ने कई बार स्वीकार किया था कि उसने अफगानिस्तान में मिलीशिया और अलकायदा जैसे आतंकवादी संगठनों से प्रशिक्षण लिया था और वह ओसामा बिन लादेन से कई बार मिला था और उसे अपना भाई मानता था।”
इस बीच आस्ट्रेलिया के तत्कालीन प्रधानमंत्री जॉन हॉवर्ड ने कहा, “आस्ट्रेलिया की सरकार हिक्स से माफी नहीं मांगती।”