बोगोटा, 20 फरवरी (आईएएनएस)। देश के सबसे बड़े उग्रवादी गिरोह रिवोल्यूशनरी आर्म्ड फोर्स ऑफ कोलंबिया (फार्स) की सहायता करने के आरोप में एक अमेरिकी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने एक बयान में कहा कि गिरफ्तार किए गए अमेरिकी नागरिक का उपनाम ‘एल ग्रिंगो’ है। वह फार्स को संचार उपकरण और अन्य इलेक्ट्रॉनि सामानों की आपूर्ति करता था।
अमेरिकी नागरिक को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था।
बयान में हालांकि गिरफ्तार युवक का नाम नहीं बताया गया। स्थानीय मीडिया के सूत्रों ने युवक की पहचान एक मिशनरी के रूप में की है जिसका नाम रसेल मार्टिन स्टेंडल बताया गया है।
अमेरिकी वकील एडर कास्त्रो ने एक समाचार पत्र को बताया कि उनके मुवक्किल को जब पता चला कि फार्स के साथ उनके कथित संबंधों की जांच की जा रही है तो उन्होंने स्वयं अधिकारियों से संपर्क किया।
कास्त्रो ने कहा कि मिशनरी ने मामले की जांच कर रहे एक अधिकारी से मुलाकात तय की, लेकिन जब वह उससे मिलने के लिए पहुंचे तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।