वेलिंग्टन, 20 फरवरी (आईएएनएस)। इंग्लैंड के खिलाफ जारी विश्व कप में शुक्रवार को न्यूजीलैंड की आठ विकेट की बड़ी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले गेंदबाज टिम साउदी और कप्तान ब्रेंडन मैक्लम ने वेस्टपैक स्टेडियम में कुछ नए कीर्तिमान भी अपने नाम किए।
कप्तान मैक्लम ने जहां विश्व कप में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ा वहीं, सात विकेट चटकाने वाले साउदी ने एकदिवसीय मैचों में न्यूजीलैंड की ओर से अब तक की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकार्ड बनाया।
मैक्लम ने 18 गेंदों में अर्धशतक लगाया और 25 गेंदों में आठ चौके और सात छक्कों की मदद से 77 रन बनाकर आउट हुए। इससे पूर्व 2007 के विश्व कप में भी मैक्लम ने कनाडा के खिलाफ 20 गेंदों में 50 रन बनाया था।
मैक्लम ने अब तक पांच अर्धशतक 21 या उससे कम गेंदो ंपर लगाए हैं। 21 या उससे कम गेंदों पर सबसे अधिक नौ अर्धशतक लगाने का रिकार्ड पाकिस्तान के शादिह अफरीदी के नाम है।
साउदी ने इंग्लैंड के खिलाफ 33 रन देकर सात विकेट चटकाए। एकदिवसीय मैचों में न्यूजीलैंड के किसी भी गेंदबाज का यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पूर्व एकदिवसीय मैचों में तीन बार न्यूजीलैंड के गेंदबाज छह विकेट हासिल कर सके हैं। इसमें दो बार यह कारनामा कीवी टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बांड ने किया है।
साउदी की यह गेंदबाजी विश्व कप टूर्नामेंट इतिहास में भी तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
विश्व कप में गेंदबाज के तौर पर सबसे अच्छा प्रदर्शन आस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्राथ का रहा है। उन्होंने 2003 में नामीबिया के खिलाफ सात ओवर में 15 रन देकर सात विकेट चटकाए। इसके बाद आस्ट्रेलिया के ही एंडी बिकेल का नाम आता है जिन्होंने इसी विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 10 ओवरों में 20 रन देकर सात विकेट चटकाए।
विश्व कप में सात विकेट लेने वाले एक और गेंदबाज वेस्टइंडीज के विंस्टन डेविस हैं जिन्होंने 1983 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ सात सफलताएं हासिल की थी।
मैक्लम और मार्टिन गुप्टिल ने इस मैच के एक ओवर में स्टीवन फिन की गेंदों पर 29 रन बटोरे। य एकदिवसीय मैचो में किसी भी कीवी जोड़ीदार द्वारा जुटाया गया तीसरा सर्वाधिक रन संख्या है।